News Details |
HINDI PAKWADA
Posted on 01/10/2022
राजकीय महाविद्यालय निगदू में आज 'हिंदी पखवाड़े 'का समापन हुआ ।हिंदी पखवाड़ा प्राचार्या डॉ निर्मल अत्री के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ ।आज डॉक्टर अनिल कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी में रोजगार की संभावना विषय पर अपने विचार रखें । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हिंदी न केवल एक भाषा बल्कि अर्थोपार्जन का जरिया है। इस भाषा में पारंगतता से न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र, बल्कि निजी सेक्टर विशेष रूप से फिल्म एंड टेलीविजन सेक्टर में भी अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा रेडियो और आकाशवाणी में भी हिंदी भाषा के जानकारों की जरुरत सदैव रहती है। भारत में हिंदी मीडिया में भी काफी रोजगार उपलब्ध हैं। आज का व्याख्यान बहुत ही विशेष था जिसमें विद्यार्थियों ने हिंदी में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य , डॉ रमेश , डॉ निहारिका ,डॉ सुमती ,डॉ विनोद ,डॉ अनुवर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
|